Funny Sindhi Joke in hindi for whatsapp –
एक बार एक सिंधी के घर उसके चार दोस्त पहुंच गये। काफी देर तक इधर उधर की बातें होती रही। थोड़ी देर बाद सिंधी ने कहा कि मैं आप लोगों के लिये चाय बनवाता हूं।
अंदर जाकर जब उसने अपनी पत्नी को चाय बनाने को कहा तो पत्नी ने जबाब दिया कि घर में चीनी तो है ही नहीं। सिंधी नें तुरंत कहा कि तू बिना चीनी की चाय बना ला ,आगे मैं संभाल लूंगा।
जब चाय आई तो सिंधी ने कहा कि आज मैंने एक खेल खेला है। एक कप में मैंने चीनी नहीं डलवाई है। जिस किसी के पास भी आज वो फीकी चाय आयेगी, तो कल हम सब दोस्त सपरिवार उसके यहां डिनर पर जायेंगें।
सब चुपचाप चाय पी गये। किसी ने भी शिकायत नहीं की कि उसे फीकी चाय मिली है।😂😂🤣🤣