Read all new salman khan jokes and funny images.
जोधपुर जेल में करो तैयारी.
आ रहे है हिरन शिकारी.🐎
हिरन को आखिर न्याय मिल ही गया.
इससे ईद के बकरों को भी कुछ आस बंध गयी है.😁 😂
इन फिल्मो के लिए मुख्य हीरो की जरुरत है-
- Race 3
- Kick 2
- Dabangg 3
- Bharat
- Wanted 2
- Partner 2
- Sher Khan
Qualification – कुंवारा, 50 वर्ष से ज्यादा उम्र, गोरा रंग,
खुद के ऊपर कम से कम 10 से ज्यादा केस चल रहे हो,
बार बार शर्ट उतारने के आदत हो और चेहरा सलमान खान से
मिलता जुलता हो.😅 😆
जज :- सलमान, तुम्हे दोषी करार दिया जाता है.
सलमान :- सर सच में उस दिन गाड़ी ड्राईवर चला रहा था.
जज :- अबे चुप कर, ये हिरन वाला केस चल रहा है, गाड़ी वाला नहीं. 😄 😅
सच में काले हिरन को किसी ने नहीं मारा था.
वो तो खुद सलमान खान और बाकी हीरो हिरोइन
को देखकर ख़ुशी के कारण मर गया था.
जज :- सलमान तुम्हे पांच साल की सजा सुनाई जाती है. अपनी ओर से तुम्हे कुछ कहना है?
सलमान :- वो सब तो ठीक है, बस इतनी सी विनती है की जेल में मुझे आसाराम से दूर रखा जाये. 😅 😅
.